बच्चों को पढ़ाने वाले 23 शिक्षक ही हो गए फेल
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अकादमिक रिसोर्स पर्सन बनने के लिए परीक्षा देने वाले 23

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अकादमिक रिसोर्स पर्सन बनने के लिए परीक्षा देने वाले 23 शिक्षक ही फेल हो गए हैं। 98 शिक्षकों में से 75 शिक्षक ही पास हुए हैं। जबकि 23 शिक्षक प्रश्नों का सही जवाब नहीं दे पाने के कारण अनुत्तीर्ण कर दिए गए हैं। दिलचस्प यह है कि परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक सिलेबस के ही प्रश्न पूछे गए थे जिसका सही जवाब ये नहीं दे सके। जबकि इन्हीं कक्षाओं के बच्चों को इन शिक्षकों को पढ़ाना होता है।
स्कूलों में पठन-पाठन के पर्यवेक्षण के लिए विषयवार एआरपी की तैनाती की जाती है। तीन वर्ष पूरा करने के बाद नए सिरे से एआरपी का चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए एआरपी के चयन के लिए लिखित परीक्षा, क्लास प्रजेंटेशन व साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनाई गई। एआरपी के लिए 114 अध्यापकों ने आवेदन किया था। इसमें 113 अध्यापक परीक्षा के लिए पात्र मिले थे। एक अध्यापक पात्रता पूरी नहीं करने पर उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। लिखित परीक्षा 20 मार्च को हुई थी। वहीं पात्र मिले 113 शिक्षकों में से 98 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इनमें 75 शिक्षक ही पास हुए। 23 शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। 75 शिक्षकों का माइक्रो टीचिंग 24 व 25 मार्च को हुआ। माइक्रो टीचिंग में 75 में से 70 शिक्षक शामिल हुए। साक्षात्कार 28 मार्च को हुआ। साक्षात्कार में भी 70 में से 68 शिक्षक शामिल हुए।
एआरपी की संशोधित सूची जारी
विभाग ने 29 मार्च को चयनित 68 शिक्षकों की सूची विभाग ने जारी की थी, जिनमें 52 शिक्षकों को एआरपी के रूप में चयनित किया गया। 16 शिक्षकों प्रतिक्षा सूची में रखा गया। मंगलवार को विभाग ने संशोधित सूची जारी किया है। इसमें 34 शिक्षकों को एआरपी के रूप में चयनित किया है। इसके अलावा 15 शिक्षकों को वेटिंग में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।