पंजाब कमाने गए युवक की मौत, मचा कोहराम
Maharajganj News - ग्राम सेमरहना निवासी कुलदीप (18) की पंजाब के जालंधर में एक बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई। उसके शव को गांव लाने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुलदीप...
निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहना निवासी कुलदीप (18) पुत्र भुआल की पंजाब के जालंधर में मंगलवार को मौत हो गई। उसका शव बुधवार शाम को गांव पर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम सेमरहना निवासी कुलदीप एक महीने पहले पेंटिंग का काम करने गया था। वहां कार्य करते समय किसी बिल्डिंग से नीचे गिर गया। उसके बाद उसकी मौत हो गई। जहां कार्य करता था, वहां के बिल्डर ने उसके गांव के साथियों के साथ गाड़ी से शव को गांव भेज दिया।
वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में जिस युवक की मौत हुई है, उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।