लॉकडाउन: अपने 165 नागरिकों को लेने पर राजी हुआ नेपाल, सोनौली सीमा से हुई एंट्री
भारत-नेपाल सीमा के पास नौतनवा कस्बे में क्वारंटीन किए गए 165 नेपाली नागरिकों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। नेपाल प्रशासन की सहमति के बाद भारतीय अफसरों ने बस से सोनौली नो मेंस लैंड लाकर उन्हें नेपाल...
भारत-नेपाल सीमा के पास नौतनवा कस्बे में क्वारंटीन किए गए 165 नेपाली नागरिकों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। नेपाल प्रशासन की सहमति के बाद भारतीय अफसरों ने बस से सोनौली नो मेंस लैंड लाकर उन्हें नेपाल प्रशासन के हवाले कर दिया।
नौतनवा के होली क्रास स्कूल में क्वारंटीन किए गए 165 नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने अपने देश में एंट्री देने की सहमति जताई। इसके बाद शनिवार की शाम नौतनवा के अधिकारियों ने इन नेपाली नागरिकों को बस से सोनौली भेजा। सोनौली के नो मेंस लैंड पर इन लोगों को नेपाल प्रशासन को सौंप दिया। ये सभी नेपाली नागरिक पिछले 21 दिनों से नौतनवा में क्वारंटीन थे।
21 दिनों से नौतनवा में क्वारंटीन नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने एंट्री देने की सहमति दी। इसके बाद इन लोगों को सीमा पर नेपाल के रूपनदेही जिले के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
राजू कुमार साव, सीओ-नौतनवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।