बुर्का पहनाकर ले गया होटल, पत्नी की लगाई आईडी, बीजेपी नेता पर गैंगरेप का मुकदमा
बरेली में भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी और उसके दो साथियों के खिलाफ भाजपा नेत्री ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का अनीस होटल में उन्हें बुर्का पहनाकर ले जाता था और अपनी पत्नी की आईडी लगाकर रुकता था।
बरेली में भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी और उसके दो साथियों के खिलाफ भाजपा नेत्री ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी के बेटे पर उनके मोबाइल में मौजूद साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाकर उसे भी मुकदमे में आरोपी बनाया है। महिला का आरोप है कि अनीस होटल में उन्हें बुर्का पहनाकर ले जाता था और अपनी पत्नी की आईडी लगाकर रुकता था।
बारादरी क्षेत्र निवासी महिला नेत्री का कहना है कि उसकी मुलाकात अल्संख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी से हुई। अनीस ने उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया और मदद के बहाने नजदीकी बढ़ाकर शारीरिक संबंध बना लिए। लखनऊ जाने के दौरान अनीस होटल कृष्णा में उन्हें बुर्का पहनाकर ले जाता था और अपनी पत्नी की आईडी लगाकर रुकता था। हल्द्वानी व अलीगढ़ होटल में ले जाकर भी संबंध बनाए। जब उन्होंने निकाह का दबाव बनाया तो तलाक लेने की शर्त रख दी। भरोसा करके सात सितंबर को उन्होंने पति से तलाक ले लिया लेकिन अनीस निकाह से टालमटोल करने लगा। 22 सितंबर को वह अनीस के घर गईं तो उसने अपने बेटे शहनवाज की मदद से मोबाइल छीनकर सारा डाटा डिलीट कर सबूत मिटा दिए।
अनीस ने दोस्तों से भी करवाया रेप
भाजपा नेत्री का आरोप है कि अनीस 22 सितंबर को उसे बीसलपुर रोड पर एक घर में ले गया और रेप किया। अगले दिन वह अपने भाई परवानानगर निवासी जावेद उर्फ बब्लू व दो अन्य साथी सूफी टोला निवासी जावेद अंसारी व सैयद फैजल के साथ पहुंचा। गालीगलौज व धमकी देने के बाद अनीस अंसारी व फैजल वहां से चले गए और फिर जावेद उर्फ बब्लू व जावेद अंसारी ने उससे गैंगरेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर घर छुड़वा दिया।
फर्जी मुकदमा लिखवाने का आरोप
पीड़िता ने भाजपा नेता अनीस अंसारी पर हनीट्रैप और रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर बारादरी में फर्जी मुकदमा लिखाने का भी आरोप लगाया है। उसने खुद और बच्चों को खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि महिला नेत्री से विवाद सामने आने के बाद अनीस अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में महानगर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुका है। अब रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उस पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।