Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़made a video of girl taking bath blackmailing her for having relationship dirty demand

नहाने का चुपके से वीडियो बनाया, फिर की गंदी डिमांड; दोस्‍त की करतूत देख लड़की रह गई हैरान

  • अपनी गंदी डिमांड के पूरा न होने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर लड़की पुलिस के पास पहुंची। अब पुलिस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बिहार के गोपालगंज की रहने वाली ये लड़की गोरखपुर में किराए पर कमरा लेकर रहती और पढ़ाई करती है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 14 Oct 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर में एक युवक ने दोस्‍ती और भरोसे का नाजायज फायदा उठाकर एक लड़की का नहाने के दौरान का वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक लड़की को संबंध बनाने के लिए ब्‍लैकमेल करने लगा। अपनी गंदी डिमांड के पूरा न होने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर लड़की पुलिस के पास पहुंची। अब पुलिस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मूल रूप से बिहार के गोपालगंज की रहने वाली ये लड़की गोरखपुर के सूबा बाजार क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहती और पढ़ाई करती है। उसका कहना है कि उसकी मुलाकात कुशीनगर में रहने वाले बिहार के एक युवक से हो गई थी। एक राज्‍य का होने के नाते उनके बीच बातें होने लगीं और वह युवक के साथ थोड़ा घुल मिल गई। फिर एक बार परीक्षा देने के दौरान वह युवक के घर चली गई थी। उसी दौरान युवक ने नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया था। अब उसे वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने को ब्लैकमेल कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस सुपौल (बिहार) के पिपरा थाना के निर्मली के रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर एक्‍शन लिया जाएगा। यदि युवक ने लड़की का नहाते समय का वीडियो बनाया है और धमकी दी है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें