यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम खत्म: आखिरी दिन 27 प्रतिशत लोगों ने छोड़ी परीक्षा, दो सॉल्वर समेत 18 गिरफ्तार, 14 एफआईआर
- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो गई है। परीक्षा के आखिरी दिन दो सॉल्वर समेत 18 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें छह लोग परीक्षा में पास कराने का झांसा देने के नाम पर केंद्र के पास वसूली करने आए थे। गिरफ्तार दोनों सॉल्वर समेत चार अभ्यर्थी कानपुर के हैं।
60 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली गई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म हो गई है। पांच दिन चली परीक्षा में यूपी सरकार की सख्ती का असर भी दिखाई दिया। इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि कई संदिग्धों को भी पुलिस और एसटीएफ ने दबोचा। शनिवार को परीक्षा का आखिरी दिन था। इस दौरान दो सॉल्वर समेत 18 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें छह लोग परीक्षा में पास कराने का झांसा देने के नाम पर केंद्र के पास वसूली करने आए थे। गिरफ्तार दोनों सॉल्वर समेत चार अभ्यर्थी कानपुर के हैं। इनमें नौ अभ्यर्थी ऐसे भी है जिन्होंने अपनी उम्र घटाने के लिए हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया है। इनके अलावा 51 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले हैं। इन्हें परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई पर इनके दस्तावेजों का परीक्षण कराया जा रहा है।
दोनों पालियों में कुल 73 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इससे पहले 23, 24, 25 और 30 अगस्त को परीक्षाएं हो चुकी हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के मुताबिक शनिवार को अंतिम दिन परीक्षा में करीब 27 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में करीब 73 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 67 जिलों के 1174 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थी।
कानपुर के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पकड़े गए
परीक्षा के अंतिम दिन कानपुर के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़े। आगरा निवासी मोनू सिंह को रमाकांत के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। उसके पास फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। इसी तरह मथुरा निवासी ओमवीर को उसके भाई लोकेश के स्थान पर परीक्षा देते समय गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कानपुर में ही मैनपुरी निवासी विपनेश कुमार को गले में आडियो डिवाइस लगाने पर पकड़ा गया। यहीं से आगरा निवासी निहाल सिंह को उम्र कराने के लिये हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा देकर फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हाईस्कूल की दोबारा परीक्षा देकर उम्र कम दिखायी
इस बार परीक्षा में कम घटाने को लेकर कई ऐसे अभ्यर्थी पकड़े गए जिन्होंने हाईस्कूल की दोबारा परीक्षा दी। दोबारा परीक्षा देने में उन्होंने अपनी उम्र कम लिखाई। इस आरोप में शनिवार को बुलंदशहर में अलीगढ़ निवासी सुखवीर सिंह, सहारनपुर में बुलंदशहर निवासी वीर सिंह, ललितपुर में बिहार के बक्सर का निवासी अभिमन्यु ओझा, बांदा में प्रयागराज निवासी छोटा निषाद, फतेहपुर में कन्नौज की सारिक, बागपत में शामली निवासी प्रीत सिंह व अनुज कुमार और बिजनौर में बुलंदशहर निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। अनिल ने 30 अगस्त को भी परीक्षा दी थी जिसमें उसने पहले वाली परीक्षा का दस्तावेज तैयार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।