Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Police Exam 15 SP 31 ASP 28 DSP cheating mafia failed in front Yogi government plan

UP Police Exam: 15 एसपी, 31 एएसपी, 28 डीएसपी...योगी सरकार के प्लान के आगे फेल हो गए नकल माफिया

यूपी पुलिस सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच आयोजित लिखित परीक्षा पांचवें दिन भी पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। योगी सरकार के प्लान के चलते नकल माफिया पूरी तरह से फेल हो गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 31 Aug 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच आयोजित लिखित परीक्षा पांचवें दिन भी पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। योगी सरकार के प्लान के चलते नकल माफिया पूरी तरह से फेल हो गए। पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए योगी सरकार ने इस बार नकल माफिया की तोड़ निकाल ली और यह भर्ती परीक्षाओं के लिए एक मानक बन गया। यूपी के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर कुल 10 पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 48 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।

परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी जिलों में उत्कृष्ट सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त पुलिस व पीएसी बल का प्रबंध किया गया था। इसके अलावा पर्यवेक्षक ड्यूटी के लिए 15 एसपी, 31 एएसपी व 28 डीएसपी ‌रैंक के अधिकारी भी लगाए गए थे। वैसे सुरक्षा में कुल 245 कंपनी पीएसी, आठ कंपनी सीएपीएफ, 137 एएसपी व 522 डीएसपी के अलावा 3876 इंस्पेक्टर, 32311 सब इंस्पेक्टर, 47587 हेड कांस्टेबल, 86844 कांस्टेबल व 26582 महिला कांस्टेबल लगाई गई थीं।

त्रिस्तरीय लाइव मॉनीटरिंग

परीक्षा की त्रिस्तरीय लाइव मॉनीटरिंग की गई। इसके लिए परीक्षा केंद्र के अलावा जिला मुख्यालय व भर्ती बोर्ड स्तर व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों की प्रभावी फ्रिस्किंग व चेकिंग मशीन के द्वारा पुलिस कर्मियों ने की। महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग केवल महिलापुलिस कर्मियों द्वारा की गई। परीक्षा केन्द्र एवं उनके परीक्षा कक्षों में प्रवेश व निकास द्वार, स्ट्रांग रूम व परीक्षा केन्द्र के कॉरिडोर आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए। सभी अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन के अलावा डिजिटल फोटो कैप्चरिंग, फेशियल रिकग्निशन, बायोमैट्रिक्स (फिंगर प्रिंट व आइरिश) एवं शत-प्रतिशत रियल टाइम आधार सत्यापन के बाद ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी हुई। 

कैमरों की मॉनिटरिंग जनपदीय कंट्रोल रूम एवं कमांड सेंटर के अलावा पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की गई। गोपनीय सामग्री की सुरक्षित अभिरक्षा के लिए विशेष स्थान ट्रेजरी व चिह्नित स्ट्रांग रूम पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिसकी 24 घंटे लाइव मॉनीटरिंग की गई। गोपनीय सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए प्रत्येक केन्द्र के लिए एक डेडिकेटेड वाहन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पर्याप्त सशस्त्र पुलिसकर्मियों तैनात किए गए। सभी केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता एवं सुगम संचालन के लिए एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें