Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThese primary school children made models and went viral on social media

प्राइमरी स्कूल के इन बच्चों ने मॉडल बनाए, सोशल मीडिया पर छाए

सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने इतने बेहतरीन साइंस मॉडल बनाए कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। इनको अब एजूकेशन टूर का इनाम मिलेगा

Gyan Prakash हिन्दुस्तान, लखनऊ। सुशील सिंहSat, 23 Nov 2024 06:34 PM
share Share

राजगीर मिस्त्री के बेटे ने सोलर सिटी का ऐसा मॉडल बनाया कि अधिकारी भी प्रभावित हो गए। आठवीं की छात्रा ने कहीं भी ले जा सकने वाली कपड़ों की ड्रायर मशीन का मॉडल बनाया। कुछ दिन पहले हुई प्रदर्शनी में तो इन बच्चों को तारीफ मिली ही, अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केन्द्र हैं। शिक्षा विभाग इन बच्चों को एजूकेशन टूर पर भेजने का इनाम देने की तैयारी में है

ऐसा शहर जहां सूरज से मिलेगी बिजली

मोहनलालगंज के करोरा जूनियर स्कूल के आठवीं के छात्र राजकरन ने प्रदर्शनी में कम बजट वाले सोलर सिटी का मॉडल की प्रस्तुति दी। राजकरन ने बताया कि इस सिटी में आवासीय कॉलोनी के साथ ही स्कूल, हॉस्पिटल, मॉल व काम्पलेक्स बनाए। सोलर से बिजली की आपूर्ति की है। इस मॉडल को पहला पुरस्कार मिला है। राजकरन ने बताया कि पिता छोटे लाल राजगीर मिस्त्री हैं। पिता की प्रेरणा से यह मॉडल बनाने में कामयाबी मिली है।

पोर्टबल क्लॉथ ड्रायर मशीन

सरोजनीनगर स्थित जूनियर स्कूल की 8वीं की छात्रा वैशाली ने पोर्टबल क्लाथ ड्राय मशीन का मॉडल बनाया है। इसकी मदद से असानी से कपड़ों को सुखाया जा सकता है। पोर्टबल होने के नाते इसका उपयोग सफर में भी किया जा सकता है। प्रदर्शनी में मौजूद निर्णायकों ने मॉडल को सराहा।

सोशल मीडिया पर चर्चा

बेसिक शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी स्कूलों में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहा है। इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व डायट में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सभी ब्लॉकों के जूनियर स्कूलों के बच्चों हिस्सा लिया। बच्चों ने वैज्ञानिक मॉडल के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्य परियोजना कार्यालय की अव्वल मॉडल बनाने वाले राजकरन और नैंसी को दूसरे राज्य में शैक्षिक भ्रमण पर जाने का अवसर मिलेगा। अब इस प्रदर्शनी के फोटो और वीडियो, खासतौर पर राजकरन, नैंसी और वैशाली के बनाए मॉडल लाइक्स बटोर रहे हैं। कुछ शिक्षकों ने एफबी, इंस्टा पर रील्स डाली तो कुछ ने एक्स पर पोस्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें