मुख्यमंत्री जीरो पावर्टी अभियान का 10 से 15 मई के बीच करेंगे शुभारंभ : मुख्य सचिव
Lucknow News - मुख्यमंत्री 30 हजार पात्र लाभार्थियों को वितरित करेंगे विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जीरो पावर्टी अभियान का मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ 10 मई से 15 मई के बीच होना है। इसमें मुख्यमंत्री 30 हजार पात्र लाभार्थियों को पीएम आवास, सीएम आवास, राशन कार्ड, पेंशन, सीएम युवा आदि योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन कर जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सभी डीएम व कमिश्नर को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन कराया करा कर मृतक व अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं।
सीएम मॉडल स्कूल के लिए दो हफ्ते में प्रस्ताव तैयार करें
मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम मॉडल स्कूल के तहत न्याय पंचायत स्तर पर विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं से सुसज्जित एक अच्छा स्कूल तैयार करना है। इसके लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित हैं। एक स्कूल पर लगभग 30 करोड़ रुपये का व्यय होना है। जिलाधिकारी दो सप्ताह के भीतर लगभग 350 से 400 विद्यालयों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर 10-15 एकड़ की अच्छी भूमि चिन्हित करें और दो सप्ताह के भीतर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएं। 2000 बच्चों के लिए क्लास रूम्स के साथ, किचन शेड, प्लेग्राउंड आदि का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी की लिखित परीक्षा आगामी 27 अप्रैल को प्रस्तावित है। परीक्षा को संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ निर्विघ्न नकल विहीन संपन्न कराया जाए। कई जनपदों द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची अभी तक उप्र लोक सेवा आयोग को उपलब्ध नहीं कराई गई है। यह सूची एक सप्ताह के भीतर सूची आयोग को उपलब्ध कराई जाए।
6,242 आवेदनों को बैंकों द्वारा स्वीकृति
प्रमुख सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव ने बताया कि सीएम युवा योजना में 24 अप्रैल, 2025 तक 78,427 पंजीकरण हुए है। वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश के 1.5 लाख युवाओं को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। अब तक कुल 37,886 आवेदन में 31,444 आवेदनों को बैंक को भेजे गए। 6,242 आवेदनों को बैंकों द्वारा मंजूर किए गए। 3,465 आवेदनों पर ऋण वितरित हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।