Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊYouth Rescued from Suicide Attempt in Nigohan by Quick-Acting Police

निगोहां पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान

निगोहां में सोमवार रात एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार से नाराज होकर वह आम के बाग में फांसी लगाने जा रहा था, तभी बाग मालिक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उसे बचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 10:27 PM
share Share

निगोहां, संवाददाता। निगोहां इलाके में सोमवार रात एक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना पर कुछ ही मिनट में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वह फंदे से लटकने जा ही रहा था पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। परिवारवालों से नाराज होकर वह जान देने जा रहा था। निगोहां निवासी मजदूर अरविंद रावत (24) सोमवार रात परिवार वालों से झगड़ा कर गांव के किनारे आम के बाग में चला गया। वह फंदे से लटकने जा ही रहा था तभी बाग मालिक ईशान शुक्ल वहां पहुंच गए। ईशान के मुताबिक उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह उनसे झगड़ा करने लगा। इसपर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज अमित वर्मा टीम के साथ आ गए। उन्होंने समय रहते अरविंद को बचा लिया। इसके बाद उसे समझा- बुझाकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें