Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth Power Seminar and Competitions Held at BBAU on National Youth Day

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

Lucknow News - बीबीएयू में सोमवार को युवा शक्ति विषयक संगोष्ठी, प्रतियोगिताएँ और रैली का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

बीबीएयू में सोमवार को युवा शक्ति विषयक संगोष्ठी एवं पोस्टर, रंगोली, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता और रैली का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बीबीएयू के प्रबंधन विभाग व यूपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर इसका आयोजन किया गया। बीबीएयू कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ऑडिटोरियम से लॉ विभाग होते हुए पृथ्वी और पर्यावरण विद्यापीठ पर खत्म हुई। कुलपति ने कहा कि आज राष्ट्र निर्माण के लिए युवा शक्ति की आवश्यकता है। जीवन में सफलता पाने के लिए उन्हें बड़ों का आशीर्वाद और आदर्शवादी सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है। आईएएस रवीन्द्र कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत और सम्पूर्ण विश्व के उत्थान के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में जाना है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. तरुणा ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी अकादमिक गतिविधियों के साथ मानव सेवा जरूर करें। प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, डीएसडब्लू प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एमपी सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश कुमार, डिप्टी डीएसडब्लू डॉ. राजश्री आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें