आगरा एक्सप्रेस-वे से युवक का अपहरण कर चलती एसयूवी में पीटा
रहीमाबाद भुलभुलाखेड़ा के पास एसयूवी सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। युवक ने अपहरणकर्ताओं से मारपीट सहते हुए भागकर मदद मांगी। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। अपहरण का कारण...
रहीमाबाद भुलभुलाखेड़ा के पास से एसयूवी सवार बदमाशों ने निर्माण कम्पनी की ड्यूटी से लौट रहे युवक का अपहरण कर लिया। गाड़ी में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। देर रात ठाकुरगंज घसियारी मंडी के पास कथित अपहर्ताओं को चकमा देकर युवक भाग निकला। एक ई-रिक्शा ड्राइवर की मदद से पिता और दोस्त को फोन कर वारदात की सूचना दी। इसके बाद रहीमाबाद पुलिस की मदद से युवक को वापस लाया गया। पिता ने रहीमाबाद कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्नाव औरास निवासी रुबीन लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण करा रही एक फर्म में काम करता है। पीड़ित के मुताबिक बुधवार शाम करीब छह बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रहीमाबाद मुंशीखेड़ा के करीब काले रंग की स्कॉर्पियो ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली। गाड़ी में ड्राइवर समेत तीन लोग थे, जिन्होंने मारपीट करते हुए उसे स्कॉर्पियो में बैठा लिया। बाइक मौके पर ही छूट गई। रुबीन के मुताबिक दो लोग उसे रास्तेभर पीटते रहे। आरोपितों ने रुबीन से कहा कि तुम्हें जान से मार देंगे। पीड़ित के मुताबिक अपहर्ताओं ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था, जिसकी वजह से वह मदद भी नहीं मांग सका। देर रात ठाकुरगंज घसियारी मण्डी के पास आरोपितों ने स्कॉर्पियो रोकी, तभी रुबीन मौका पाकर भाग निकला और एक दुकान के पीछे छिप गया। अपहर्ताओं के जाने के बाद उसने ई-रिक्शा ड्राइवर से फोन मांग कर पिता रजा हुसैन और दोस्त को कॉल की।
रंजिश से इनकार, अपहरण की वजह भी साफ नहीं
इंस्पेक्टर रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि रुबीन के पिता रजा हुसैन ने तहरीर दी है। अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगरा एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट और उसके पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी निकलवाई गई है। शुरुआती पूछताछ में रुबीन और उसके पिता ने रंजिश से इनकार किया है। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए फोन नहीं किया। मजदूरी से मिले रुपये भी रुबीन के पास थे। मोबाइल छीनने की बात रुबीन ने कही थी पर वह भी उसके पास ही मिला। ऐसे में अपहरण का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा। रुबीन के बयानों में भी विरोधाभास है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।