Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth Injured by Chinese Kite String in Barabanki Serious Neck Wound

बाइक से जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी

Lucknow News - रविवार शाम, शुभम यादव अपने मां के साथ बाराबंकी जा रहा था, तभी बीबीडी माधव रेजिडेंसी के पास चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन में गहरा घाव हो गया। मां ने मदद के लिए शोर मचाया और राहगीरों ने उसे अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
बाइक से जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी

बीबीडी माधव रेजिडेंसी के पास रविवार शाम मां के साथ बाराबंकी जा रहा युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। पलक झपकते युवक की गर्दन में गहरा घाव हो गया। वह दर्द से चिल्ला उठा। बेटे को खून से लथपथ देख मां ने मदद के लिए शोर मचाया। राहगीरों की सहायता से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाराबंकी बरौली निवासी राम शंकर यादव विभूतिखंड में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार शाम बेटा शुभम यादव मां मोहिनी को लेकर बाराबंकी जा रहा था। बीबीडी माधव रेजिडेंसी के पास पहुंचने पर शुभम की गर्दन में मांझा फंस गया, जिससे गर्दन में गहरा घाव हुआ और खून बहने लगा। दर्द से बिलखते हुए शुभम गर्दन पकड़ कर सड़क पर गिर गया। मोहिनी भी बेटे को देख घबरा गईं। कुछ समझ नहीं आया। मदद के लिए शोर मचाने पर राहगीर जुटे। उनकी मदद से मोहिनी बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले गईं।

गर्दन में लगे पांच टांके, पतंगबाज भागे

इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि शुभम को डॉक्टरों ने पांच टांके लगाए है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। लेकिन पतंगबाज कहीं नजर नहीं आए। फिलहाल शुभम अस्पताल में भर्ती है। परिवार ने तहरीर नहीं दी है।

मांझे ने दिया न भूलने वाला जख्म

2 अक्तूबर 2024: पकरी पुल पर मांझे से दरोगा अशरफ अली घायल

25 अगस्त 2024: नाका फ्लाईओवर पर मांझा फंसने से सैफ हुआ घायल

28 जुलाई 2024: विधानभवन के पास लांड्री संचालक दिलीप कनौजिया घायल

14 नवंबर 2023: अलीगंज से घर लौट रहे अभिषेक मांझे से हुए घायल

15 मई 2023: पिता संग जा रही मर्सिया हुसैन मांझे की चपेट में आई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें