उधार वापस मांगने पर दोस्त को पीटा
Lucknow News - लखनऊ में चंद्रपाल ने अपने दोस्त लल्लन वर्मा से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे, जिन्हें छह महीने में लौटाना था। जब चंद्रपाल ने पैसे लौटाने के लिए दबाव डाला, तो लल्लन ने मारपीट की। चंद्रपाल ने कोतवाली में...
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में युवक ने रुपये वापस मांगने पर मारपीट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। निलमथा निवासी चंद्रपाल की दोस्ती लल्लन वर्मा से है। जनवरी 2024 में लल्लन ने आर्थिक दिक्कत का हवाल देकर डेढ़ लाख रुपये चंद्रपाल से उधार लिए। छह माह में रुपये लौटाने थे। यह बात उधार देते वक्त हुए एग्रीमेंट में तय थी। समय पूरा होने पर चंद्रपाल ने रुपये लौटाने को कहा। लल्लन के टाल मटोल करने पर पीड़ित ने दबाव डाला। कहासुनी के बाद आरोपित ने मुलाकात के दौरान चंद्रपाल के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।