Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth Defrauded of 25 Lakh in UPSSSC VDO Exam Scam

वीडीओ की नौकरी दिलाने के बदले हड़पे 25 लाख

Lucknow News - - गोमतीनगर थाने में पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 26 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
वीडीओ की नौकरी दिलाने के बदले हड़पे 25 लाख

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीडीओ परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपित ने फर्जी कागज तैयार किए थे। यूपीएसएसएससी का परिणाम आने पर युवक का चयन नहीं हुआ। कई बार कहने पर भी आरोपित ने रुपये नहीं लौटाए। इसके बाद पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आयोग में गहरी पैठ है चिंता मत करो

बलिया निवासी चंद्रभूषण चौबे ने यूपीएसएसएससी की वीडीओ परीक्षा के लिए फार्म भरा था। वर्ष 2024 में उनकी पहचान गोमतीनगर विवेकखण्ड निवासी अनुराग यादव से हुई। बातचीत में चंद्रभूषण ने वीडीओ परीक्षा का फार्म भरने की बात कही। जिसे सुन कर आरोपित ने कहा कि उसकी आयोग में गहरी पैठ है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू तो दिखावे के लिए है। चयन तो रुपये खर्च करने पर ही होता है। तुम चाहो तो वीडीओ की नौकरी मिल सकती है। इसमें 25 लाख खर्च होंगे। पर नौकरी पक्की होगी। प्रलोभन में फंस कर चंद्रभूषा ने परिवार वालों से इस बारे में बात की। फिर नौकरी के बदले 25 लाख रुपये अनुराग के बताए आईसीआईसीआई बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।

लिस्ट में नहीं आया नाम, टोकने पर कहा प्लॉट ले लो

खाते में रुपये जमा कराने के बाद अनुराग यादव ने चयन सूची की स्क्रीनशॉट चंद्रभूषण को भेजी। लिस्ट में नाम देख कर पीड़ित को विश्वास हो गया। कुछ वक्त बाद रिजल्ट आने पर चंद्रभूषण का नाम उसमें नहीं था। शंका होने पर पीड़ित ने रुपये वापस करने के लिए कहा। पीड़ित को रुपये लौटाने के बदले अनुराग ने बीकेटी रैथा रोड पर एक जमीन दिखाई। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई। आरोपित ने कहा कि तुम पांच लाख और देकर जमीन ले लो। चंद्रभूषण इसके लिए भी राजी हो गए। लेकिन आरोपित ने रजिस्ट्री नहीं की। दबाव डालने पर चेक दिया। वह भी बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में अनुराग यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें