Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth cyber cell caught blackmailing woman

युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक साइबर सेल ने दबोचा

Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददातासाइबर क्राइम टीम ने युवती के वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर जेवर हड़पने वाले आदित्य को पकड़ा है।आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 6 Nov 2020 10:03 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। निज संवाददाता

साइबर क्राइम टीम ने युवती के वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर जेवर हड़पने वाले आदित्य को पकड़ा है।आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर क्राइम टीम में शामिल एक महिला सिपाही ने आदित्य से दोस्ती की थी। हनीट्रैप में फंस कर आदित्य महिला सिपाही से मिलने के लिए आया था। जहां से साइबर क्राइम टीम ने उसे हिरासत में लेने के बाद तालकटोरा पुलिस को सौंप दिया।

राजाजीपुरम निवासी युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए हरदोई निवासी आदित्य से हुई थी। मैसेंज पर चैटिंग के दौरान दोस्ती प्यार में बदल गई।जिसके बाद आदित्य युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। साजिश के तहत उसने युवती की आपत्तिजनक हालत में कई वीडियो और फोटो तैयार कर ली। जिन्हें वॉरयरल करने की धमकी देकर वह युवती से रुपये और जेवर ऐंठता था। युवती ने मां के गहने आदित्य को सौंप दिए थे।इसके बाद भी वह रुपयों की मांग कर रहा था।

परेशान होकर खाया था जहर

आदित्य की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालत सुधरने के बाद युवती ने परिवार को आपबीती बताई।जिसके बाद युवती के भाई ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत करते हुए तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

महिला सिपाही के बुलाने पर पहुंचा था हजरतगंज

प्रेम जाल में फंसा कर युवती से जेवर हड़पने वाले आदित्य को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम टीम ने योजना तैयार की थी।जिसके तहत युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर आदित्य को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी। कुछ दिन तक महिला सिपाही से बात करने के बाद आदित्य अपनी हरकतों पर उतर आया। उसने महिला सिपाही के साथ घूमने की योजना बनाई। शुक्रवार को आदित्य महिला सिपाही से मिलने के हजरतगंज आया था। जहां से उसे हिरासत में लिया गया। इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह के मुताबिक आरोपी से जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें