युवक को लाठी- डंडे से पीटा, सात दिन से कोमा में
Lucknow News - बीकेटी में एक युवक पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया और उसे झाड़ियों में फेंक दिया। युवक, नटवर लाल, 13 सितंबर की रात ड्यूटी से लौटते समय घायल हुए। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती...
बीकेटी में बाइक सवार युवक पर गांव के ही लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद मृत हालत में उन्हें झाड़ियों में फेंक दिया। युवक की बाइक और मोबाइल लेकर भाग निकले। सात दिन से वह कोमा में हैं। पत्नी ने यह आरोप लगाते हुए बीकेटी थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीकेटी के झलौवा निवासी सावित्री के मुताबिक पति नटवर लाल 13 सितंबर की रात ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। गांव के पास रोहित उर्फ भंते व सुनील ने उन्हें रोककर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। खून से लथपथ होकर वही जमीन पर गिर पड़े। इस बीच दोनों आरोपितों ने नटवर लाल को मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। देर रात गांव के लोगों ने पति को गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना दी। इस बीच रोहित का भाई मोहित पति नटवर लाल की बाइक घर के बाहर खड़ी कर गया। परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर रोहित और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सड़क हादसे में घायल होने की बात सामने आ रही है। दूसरा पक्ष भी चोटिल हुआ है। नटवर लाल को होश आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।