बुजुर्ग को दवा देने गए युवक की बाइक चोरी
Lucknow News - - हसनगंज के रुपपुर खदरा की घटना मोहल्ले वालों का आरोप है कि इलाके में पुलिस गश्त न होने के कारण चोरियों की घटनाएं बढ़ गई...
- हसनगंज के रुपपुर खदरा की घटना लखनऊ। निज संवाददातालॉक डाउन को लेकर घर में मौजूद बुजुर्ग रिश्तेदार घर दवा देने पहुंचे केजीएमयू कर्मी की बाइक पर चोरों ने साफ कर दिया। उन्होंने इसकी सूचना हसनगंज पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस ने तहरीर ले ली है। चोरों की करतूत सीसी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।बालागंज के चाणक्यपुरी निवासी शिव कुमार गुप्ता केजीएमयू कर्मचारी हैं। शनिवार को वह रुपपुर खदरा में रहने वाले बुजुर्ग परिचित को दवा देने के लिए घर गए थे। वह बाइक खड़ी करके घर के अन्दर गए। इसके बाद वह लौटे तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। यह देखकर वह सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पड़ोसी सीसी फुटेज कैद हुई करतूत शिव कुमार के मुताबिक, पड़ोसी के सीसी कैमरे में तीन युवक आए। एक युवक ने बाइक का लॉक तोड़ा। दो युवक पहरेदारी करते रहे। बाइक का ताला तोड़ने के बाद उसे स्टार्ट किया। फिर तीनों लोग उसके ऊपर सवार होकर फरार हो गए। मोहल्ले वालों का आरोप है कि इलाके में पुलिस गश्त न होने के कारण चोरियों की घटनाएं बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।