Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYounger sister stricken with Kalyugi brothers written complaint to local police station

कलयुगी भाइयों से त्रस्त छोटी बहन ने स्थानीय थाने पर की लिखित शिकायत,

Lucknow News - पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 May 2020 09:41 PM
share Share
Follow Us on

पिता की मौत के बाद शुरू हुए युवती के दुर्दिन

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

पीजीआई कोतवाली में बुधवार को एक युवती भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंची।उसने भाइयों पर पैतृक संपत्ति हड़पने करने और पढ़ाई छुड़ा कर घरों में काम करने का आरोप लगाया।

तेलीबाग निवासी युवती के अनुसार पिता की मौत के बाद घर का खर्च किराए से चलता है।उसके मुताबिक परिवार में मां के अलावा दो भाई हैं। जो शराब और जुआं खेलने के आदी है।अपने शौक पूरे करने के लिए वह लोग किराए से मिलने वाले रुपये भी मां से जबरन ले लेते हैं। एतराज करने पर गाली-गलौज करते हैं।युवती के अनुसार उसने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी है। वह आगे पढ़ना चाहती है। मगर, भाइयों ने उसकी पढ़ाई छुड़ा दी है।उनका कहना है कि अगर आगे की पढ़ाई करनी है। तो घरों में चौका बर्तन करो।इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्र ने बताया कि युवती की तहरीर लेकर जांच की जा रही है।युवती के भाइयों को समझाने का प्रयास किया जायेगा। अगर वह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें