शादी तुड़वाने के लिए मंगेतर को भेज दी आपत्तिजनक फोटो
- साइबर थाने में युवती के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। इंस्टाग्राम आईडी
इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल कर युवती की आपत्तिजनक फोटो उसके मंगेतर को भेजी गई। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर युवती के पिता ने साइबर थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया। अमीनाबाद निवासी पिता ने बेटी की शादी इन्दिरानगर निवासी युवक से तय की थी। रिश्ते की बात आगे बढ़ने के बाद से arisha_kidwai268 आईडी से युवती की फोटो वायरल की जाने लगी। मंगेतर के मोबाइल पर भी एडिटेड वीडियो पहुंची। इसके बाद युवती और उसके परिवार को घटना का पता चला। मंगलवार को युवती के पिता साइबर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। जांच में पता चला कि जिस आईडी से फोटो भेजी गई है। वह बंद हो चुकी है। ऐसे में पुलिस आईडी किस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर बनी थी। इसकी जांच कर रही है। वहीं, पिता का आरोप है कि शादी तुड़वाने के लिए फोटो वायरल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।