भाई मुझे बचा लो, कोच में गुंडों ने घेर लिया, युवती ने गायब होने की खुद ही रची साजिश
Lucknow News - लखनऊ से लुधियाना जा रही 21 वर्षीय युवती ने भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि गुंडों ने उसे घेर लिया है। भाई की शिकायत पर जीआरपी ने युवती को बरामद किया, जो दरअसल एक युवक के साथ गई थी। युवती ने खुद ही...
गंगा-सतलज ट्रेन से लखनऊ से लुधियाना जा रही युवती ने बलियाखेड़ी रेलवे स्टेशन से अपने भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा कि भाई मुझे बचा लो, मुझे गुंडों ने घेर लिया है। आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भाई ने बहन को कॉल की तो उसका मोबाइल बंद हो गया। पीड़िता के भाई ने लखनऊ जीआरपी से संपर्क कर बहन को सकुशल बरामद करने की मांग की। इसके बाद सहारनपुर जीआरपी से संपर्क किया। जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती को लुधियाना से बरामद कर लिया। युवती एक परिचित युवक के साथ चली गई थी। परिजनों और पुलिस को गुमराह करने को युवती ने गायब होने की साजिश खुद ही रची थी। जीआरपी युवती और युवक को लेकर आ रही है।
उन्नाव निवासी 21 वर्षीय युवती पंजाब के लुधियाना में कपड़ों की फैक्टरी में नौकरी करती है। वहीं पर उसके माता-पिता भी रहते हैं। पीड़िता के भाई ने बताया था कि गुरुवार को उसने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से बहन को गंगा-सतलज ट्रेन में लुधियाना जाने के लिए बैठाया था। युवती के भाई के मुताबिक, उसकी बहन ने उसे दो बार फोन किया, लेकिन वह सो रहे थे और कॉल रिसीव नहीं कर पाए। उसने दोबारा बहन को कॉल की तो मोबाइल बंद आने लगा। इसी बीच उसकी बहन का व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि, वह सहारनपुर के बलियाखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है और कोच में उसे तीन से चार गुंडों ने घेर लिया है, जो उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह बहन का लगातार फोन मिलाते रहे, लेकिन फोन स्वीच ऑफ आता रहा। युवती के भाई ने लखनऊ जीआरपी को तहरीर देकर बहन को बरामद करने की मांग की।
-----
युवती ने गायब होने की खुद रची साजिश, झूठी निकली घटना
युवती ने ट्रेन के अंदर से गायब होने की साजिश रची थी। वह लखनऊ से सकुशल लुधियाना के खन्ना स्टेशन पर उतर गई। इसके बाद वह एक जानकार युवक के साथ चली गई, जहां उसके साथ रही। युवक से जीआरपी ने पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि युवती ने पुलिस और परिजनों को गुमराह किया है। वह योजनाबद्ध तरीके से लुधियाना के खन्ना रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने जान पहचान के युवक के साथ चली गई थी। वहीं, शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक युवती का प्रेमी है। जांच में पूरी घटना झूठी निकली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।