Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYoung Woman Files Rape Case Against Relative in Kakori

शादी के बहाने बुला कर किया दुराचार

Lucknow News - काकोरी में एक युवती ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को बुलाया और नशीली ड्रिंक पिलाकर दुराचार किया। युवती ने घटना के बारे में परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

काकोरी, संवाददाता काकोरी कोतवाली में युवती ने रिश्तेदार के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने शादी करने की बात कह कर युवती को बुलाया था।

कस्बा निवासी युवती के मुताबिक दो साल पहले मां का देहांत हो गया था। जिसके बाद परिवार ने युवती का रिश्ता सरोजनीनगर निवासी करन से तय कर दिया। काफी दिनों तक फोन पर करन और युवती के बीच बात होने लगी। तीन माह पूर्व करन ने फोन कर मंदिर में शादी करने की बात कही। करन के कॉल करने पर युवती मंदिर पहुंची। जहां से आरोपी युवती को घैला स्थित एक होटल में ले गया और नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला कर दुराचार किया। करन ने आपत्तिजनक वीडियो भी रिकार्ड की थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने लगा। करन की हरकतों से आजिज होकर युवती ने परिवार को घटना के बारे में बताया। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें