Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYoung Woman Files Molestation Case Against Acquaintance in Sushant Golf City

घूमाने के बहाने से कार में ले गया दोस्त,छेड़छाड़ की

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में एक युवती ने अपने परिचित मुकेश के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने युवती को घूमाने के बहाने कार में बैठाया और जबरन शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 Oct 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में युवती ने परिचित के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी घूमाने के बहाने से युवती को कार से ले गया था। जिसके बाद जबरन शराब पिलाई। विरोध करने पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। कार में बैठते ही करने लगा गलत हरकत

सुशांत गोल्फ सिटी निवासी युवती की दोस्ती मुकेश से है। 16 अक्टूबर की रात मुकेश कार लेकर युवती के अपार्टमेंट के बाहर पहुंचा। कॉल कर साथ घूमने चलने के लिए कहा। दोस्त के बुलाने पर युवती कार में बैठ गई। पीड़िता के मुताबिक घर से कुछ दूर पहुंच कर मुकेश ने कार रोक दी। फिर खाने के लिए कुछ सामान और कोल्ड ड्रिंक खरीदी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाई थी। जिसे पीने के लिए युवती तैयार नहीं हुई। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए जबरन शराब पिलाई। जिसके बाद वह युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। रात करीब 12.30 बजे युवती को मुकेश ने बीच रास्ते में उतार दिया। किसी तरह से घर लौटी युवती ने गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें