शर्मनाक: दोस्त ने युवती के पोस्टर चिपकाए, पीड़िता ने खुदकुशी का प्रयास किया
Lucknow News - - गोमतीनगर विस्तार थाने में पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार कोतवाली
गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में युवती ने दोस्त के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने करीब एक साल पहले भी युवती के पोस्टर चिपकाए थे। जिसके बाद युवती ने खुदकुशी करने का प्रयास भी किया था। दो साल पहले हुई थी मुलाकात
गोमतीनगर विस्तार निवासी युवती की दोस्ती दो साल पहले राहुल पाण्डेय से हुई। मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर ली। इस बात का पता चलने पर युवती ने आरोपी से दूरी बना ली। इसके बाद से राहुल वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। कुछ वक्त बाद राहुल ने युवती के पोस्टर चिपका दिए। परिचितों से पोस्टर लगने की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने फरवरी 2024 में गोमतीनगर विस्तार थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत की थी। पर, मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। वहीं, पुलिस ने शांतिभंग करने की कार्रवाई की थी। मुचलके पर छूटने के बाद आरोपी दोबारा से पीड़िता को धमकाने लगा। व्हाट्सएप कॉल कर गालीगलौज भी की। इसके बाद पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
आरोपी ने शादी करने का किया दावा
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक दिल्ली में रहने के दौरान युवती की पहचान राहुल से हुई थी। शांतिभंग की कार्रवाई के वक्त पूछताछ में राहुल ने युवती से शादी करने की बात कही। कुछ फोटो भी दिखाई थी। वहीं, युवती ने राहुल की बात को गलत बताया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक शुक्रवार को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर आरोपी राहुल को पुलिस तलाश रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।