Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYoung Woman Defrauded of 5 16 Lakh and Raped Under False Marriage Promises in Chinhat

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 5.16 लाख ऐंठे

Lucknow News - चिनहट में एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया और 5.16 लाख रुपये ऐंठ लिए। मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात के बाद युवक ने खुद को अविवाहित बताया। दुबई बुलाने पर उसने शादीशुदा होने का सच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 5.16 लाख ऐंठे

चिनहट में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया और 5.16 लाख रुपये ऐंठ लिए। दोनों की मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात हुई थी। पीड़िता ने आरोपित मां बेटे के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़ंबा निवासी युवती के मुताबिक आरव कौशिक नाम के युवक से उसकी मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात हुई थी। उसने खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा दिया था। दोनों परिवार रिश्ते के लिए राजी हो गए। वर्ष 2024 में युवती की दुबई में नौकरी लग गई। आरोपित युवक ने उसको भी दुबई बुलाने का दबाव डाला। इस पर युवती ने आरव को दुबई बुला लिया। वहां पहुंचने पर आरव ने युवती से बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा है। वकील को कुछ रुपये भेजने हैं। यह सुन युवती ने विरोध जताया तो आरव व उसकी मां ने तलाक के बाद जल्द शादी करने की बात कही। इस दौरान आरोपितों ने युवती से 5.16 लाख रुपये ऐंठ लिए। दिसंबर 2024 में युवती दुबई से लौटी और चिनहट इलाके में एक रेस्टोरेंट खोला। आरोप है कि रेस्टोरेंट में ही आरव ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बाद में आरव व उसकी मां ने शादी के लिए 25 लाख रुपये देने का दबाव डाला। मांग  पूरी न होने पर  आरव ने शादी करने से मना कर दिया।  युवती ने आरव और उसकी मां के खिलाफ चिनहट थाने में  मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें