छेड़छाड़ से तंग युवती ने की थी मजदूर की हत्या, गिरफ्तार
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक युवती को मजदूर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती ने कहा कि मजदूर बार-बार छेड़छाड़ कर रहा था। विवाद के दौरान उसने नुकीली छड़ से मजदूर की हत्या कर दी। पुलिस अन्य...
मजदूर की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती का दावा है कि मजदूर अक्सर छेड़छाड़ करता था। बुधवार रात वह शौच के लिए गांव के बाहर गई थी तभी वह पीछा करते हुए आ धमका और गलत हरकत करने लगा। जिसे लेकर विवाद हुआ उसने नुकीली छड़ से मारकर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं, पुलिस युवती के परिवार के चार अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी के पासिन ढकवा में बुधवार रात अमित (21) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। अमित के बाबा छोटेलाल ने गांव की एक युवती, उसके बाबा, पिता और दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ थाने आई थी। पूछताछ में उसने अमित की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह अमित की हरकतों से तंग आ चुकी थी। कई बार समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं था। घर के बाहर निकलते ही वह उसके पीछे लग जाता था। अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगता था। युवती की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद हो गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक नामजद अन्य आरोपित फरार हैं। युवती के मुताबिक घटना में परिवार का कोई और अन्य सदस्य शामिल नहीं था। उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है। युवती के दावे की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।