Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYoung Man Shot Dead in Baldirai Election Rivalry Suspected

सुलतानपुर : युवक की गोली मारकर हत्या

Lucknow News - घर से शौच के लिए तड़के निकला था युवक, प्रधानी चुनाव की रंजिश सुलतानपुर : युवक की गोली मारकर हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Oct 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

घर से शौच के लिए तड़के निकला था युवक, प्रधानी चुनाव की रंजिश की बात आई सामने बाल्दीराय। बदमाशों ने बुधवार को तड़के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के सिर में लगी है, उसने घटनास्थल पर दमतोड़ दिया। परिवारीजन मौके पर पहुंचे, शव देखने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।

बल्दीराय थानाक्षेत्र के असरखपुर गांव निवासी इच्छा नाथ यादव पुत्र जगत बहादुर यादव सुबह घर से बाहर शौच के लिए गया था। बताया जा रहा है कि युवक जिस स्थान पर शौच के लिए जाकर बैठा, वहां पहले से अज्ञात बदमाश घात लगाकर बैठे थे। मौका पाते ही बदमाशों ने युवक पर निशाना साधकर गोली दागी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक मौके पर पहुंचते बदमाश फरार हो गए थे। गोली कांड की खबर जंगल में आग की तरह फैली। स्थानीय लोगो की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंची, युवक को मृत अवस्था में देख सभी चीखने चिल्लाने और रोने पीटने लगी। ग्रामीणों ने सूचना थाने पर दी, जिस पर थानाध्यक्ष आरबी सुमन दल-बल के साथ पहुंचे। वही एसओ से सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत और अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। गुस्साए परिवार वालो ने शव को कब्जे में ले लिया है, वो एसपी के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। परिवार से तहरीर ली जा रही है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शुरुआती जांच में प्रधानी के चुनाव की रंजिश की बात सामने आ रही है, भूमि विवाद का भी मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी और परिवार वालों ने लाश को जबरदस्ती पुलिस द्वारा छीन लेने का आरोप लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें