नाले के किनारे मिला युवक का शव
Lucknow News - लखनऊ के चिनहट स्थित काशीराम कॉलोनी के पास नाले के किनारे एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान 35 वर्षीय गौरव के रूप में हुई, जो नशे का आदी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और आशंका जताई जा...

लखनऊ। चिनहट स्थित काशीराम कॉलोनी के पास नाले के किनारे रविवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक शनिवार सुबह काशीराम कॉलोनी के पास नाले कि किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। शव की शिनाख्त पुरानी काशीराम कॉलोनी निवासी गौरव (35) के रूप में हुई। उसके हाथ में इंजेक्शन लगा था। आसपास के लोगों ने बताया कि वह नशे का आदी था। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि नशे में दीवार पर चढ़ते वक्त फिसलकर गिरने से उसकी जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।