Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊYoung Man Drowns During Idol Immersion in Kakori s Gomti River

पतंग लूटने के लिए भागा युवक गोमती में डूबा

दुबग्गा जेहटा गांव के पास गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक डूब गया। पतंग लूटते वक्त हादसा हुआ। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Sep 2024 10:08 PM
share Share

काकोरी, संवाददाता दुबग्गा जेहटा गांव के पास गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन करने आया युवक डूब गया। विसर्जन के दौरान ही कटी पतंग लूटते वक्त यह हादसा हुआ। हल्ला होने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से निकाल कर अस्पताल भेजा था, जहां उसकी मौत हो गई।

तेज बहाव में डूबा, लोग मचाते रहे शोर

बाराबंकी कुर्सी के लिखना गांव निवासी शिवम रावत (22) एक दिन पूर्व जेहटा निवासी मामा सरवन के घर आया था। सोमवार को पड़ोसी राम खेलावन के घर हुए धार्मिक आयोजन के बाद रामडोल का विसर्जन होना था। शिवम भी सबके साथ विसर्जन में चला गया। जेहटा साधु बाबा मंदिर के पास विसर्जन के बाद लोग नदी में नहाने लगे। शिवम भी उनके साथ गोमती में उतर गया। कटी पतंग को देख शिवम उसे पकड़ने के लिए नदी से बाहर निकलने लगा। बहाव तेज था। ऐसे में शिवम डूबने लगा। विसर्जन के लिए आए लोग मदद के लिए शोर मचाने लगे। सूचना पर दुबग्गा पुलिस पहुंची। गोताखोरों की मदद से शिवम को नदी से निकाल कर केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें