यूपी में दस लाख युवा दिसंबर तक एआई के होंगे जानकार
Lucknow News - मुख्य सचिव ने जारी किया विस्तृत आदेश लखनऊ। विशेष संवाददाता। योगी सरकार इस साल

मुख्य सचिव ने जारी किया विस्तृत आदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता
योगी सरकार इस साल दिसंबर तक 10 लाख लोगों को आर्टीफिश्यल इंटलीजेंस (एआई) का प्रशिक्षण देगी। इसका मकसद युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना व यूपी को एआई तकनीकी कौशल का हब बनाना है। इसके लिए माइक्रोसाफ्ट, इंटेल, गुवी एचसीएल, वाधवानी, वन एम वन बी जैसी आईटी कंपनियों बकायदा क्लास लगाकर लोगों को प्रशिक्षित करेंगी। हर महीने डेढ़ लाख लोगों को एआई प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आईटी विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन ने शुक्रवार को मुख्य सचिव के जरिए विस्तृत आदेश सभी विभागों, मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को भेजा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा कृषि व अन्य क्षेत्रों में एआई का प्रयोग बढ़ेगा। सरकार की कोशिश है कि शहरी व ग्रामीण नागरिक डिजिटल व तकनीकी कौशल में दक्ष बनें। सरकारी कर्मचारी, शिक्षकों, डाक्टर, नर्स, तकनीकी पेशेवर व किसानों को प्रशिक्षित दिया जाएगा।
गुवी कंपनी इस योजना के तहत 3500 से ज्यादा प्रशिक्षकों के जरिए ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वाधवानी कंपनी वरिष्ठ शिक्षकों को आफलाइन व जबकि कनिष्ठ शिक्षकों व छात्रों को आनलाइन प्रशिक्षण देगा। गुरुमित्र एलएमएस प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा। 1मिलियन1बिलियन कंपनी आईबीएम, ओप्पो व मेटा के सहयोग से प्रशिक्षित करेगी।
खेती से लेकर कारोबार तक में एआई उपयोग का होगा प्रशिक्षण
आईटी कंपनियां मशीन लर्निंग, डाटा विश्लेषण का प्रशिक्षण देंगी। एआई का शिक्षा, स्वास्थ्य, कारोबार, खेती व शासन में उपयोग के बाबत जानकारी दी जाएगी। वाधानी कंपनी राज्य कर्मचारियों, चिकित्सकों व शिक्षकों को, इंटेल कारपोरेशन व 1एम1बी तकनीकी व गैर तकनीकी छात्र छात्राओं, पालीटेक्निक व आईटीआई छात्रों को प्रशिक्षण देगी। किसानों को प्रशिक्षित करने का काम वाधवानी, 1एम1बी व एचसीएल करेगा। पहले दो महीनों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति व पाठयक्रम की तैयारी होगी। योजना क्रियान्वयन के तीसरे महीने से राज्य भर में प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।