Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊYogi Government Forms Special Team to Boost Investment and Ease of Doing Business in Bundelkhand

बीडा में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रमोट करने में जुटी योगी सरकार

योगी सरकार ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के तहत विकास प्रक्रिया को तेज़ी से बढ़ावा देने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक टाउनशिप प्रोजेक्ट्स, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 05:55 PM
share Share

- विशिष्ट टीम से निवेश समेत कई प्रकार की प्रक्रियाओं में लाई जाएगी तेजी लखनऊ- विशेष संवाददाता

योगी सरकार बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अंतर्गत विकास प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट टीम बनाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके जरिए निवेश आकर्षित करने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रमोट करने के साथ ही कई प्रकार की प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में विभागवार समीक्षा के दौरान बीडा में रजिस्ट्री कार्यालयों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया था। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बीडा के विकास की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। इसकी समीक्षा की जाए और एक विशिष्ट टीम का गठन कर कामों के लिए एक विस्तृत फ्रेमवर्क तैयार किया जाए।

मुख्यमंत्री के विजन अनुसार बीडा में ईज ऑफ बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए बनने वाली विशिष्ट टीम औद्योगिक टाउनशिप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और मास्टर प्लान बनाने में तेजी लाएगी। बीडा औद्योगिक टाऊनशिप में मेडिकल और फार्मा, लॉजिस्टिक्स, कृषि आधारित उद्योग, वेयरहाउसिंग, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रिसर्च एवं डवलपमेंट (आरएंडडी), सेमीकंडक्टर, सोलर पार्क और अन्य विविध क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

विशिष्ट टीम के माध्यम से विभिन्न सेक्टरों के क्लस्टरों की स्थापना के लिए जोन निर्धारित करते हुए उन्हें विकसित करने और उत्तम कनेक्टिविटी की सुविधा देने में मदद मिलेगी। बीडा की वेबसाइट में भी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए तमाम फीचर जोड़े जाएंगे। भूमि बैंक प्रबंधन प्रक्रिया को सुचारू रूप से तैयार किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी निवेश मित्र पोर्टल पर दिया जाएगा। इससे न केवल विभाग बल्कि निवेशकों को भी सहूलियत मिलेगी। झांसी तहसील के गांवों समेत इसमें आसपास के क्षेत्रों को शामिल करते हुए बीडा को 35300 एकड़ में बसाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें