कैबिनेट : लखनऊ, मथुरा व गोरखपुर समेत दस जिलों में बनेंगे संरक्षण गृह
योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 10 संरक्षण गृहों के निर्माण को मंजूरी दी है। ये गृह वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, और अन्य शहरों में बनेंगे, जिनमें 100-100 की क्षमता होगी।...
लखनऊ। विशेष संवाददाता। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के तहत 10 संरक्षण गृहों के निर्माण व संचालन को मंजूरी दे दी। यह संरक्षण गृह वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, मथुरा, फिरोजाबाद, बस्ती, झांसी एवं कानपुर देहात में बनेंगे। कैबिनेट ने सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। विभिन्न श्रेणियों में 100-100 की क्षमता के कुल 10 नवीन गृहों के निर्माण होगा। इनमें 01 राजकीय बाल गृह (बालिका), 01 राजकीय बाल गृह (बालक), तथा 07 राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) किशोर न्याय बोर्ड सहित एवं 01 प्लेस ऑफ सेफ्टी गृह शामिल हैं।
साथ ही, कैबिनेट ने योजना के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के मद्देनजर संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया गया है। इन गृहों के संचालन में केंद्र सरकार द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के प्राविधानों के अनुरूप 60:40 (केन्द्रांश-60 प्रतिशत राज्यांश-40 प्रतिशत) के अनुसार राज्य सरकार पर 7.96 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा। मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।