Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Government Achieves Historic Milestone Resolves Over 608 000 Public Complaints

सुशासन सप्ताह में यूपी में 6 लाख से अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण

Lucknow News - योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह के दौरान 6,08,617 लोक शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र और राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, यूपी ने 16,997...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 3 Jan 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on

एक बार फिर योगी सरकार ने रचा इतिहास - योगी सरकार की पहल पर 6,08,617 लोक शिकायतों का किया गया निस्तारण, पूरे देश में प्राप्त किया पहला स्थान

- लोक शिकायतों के निस्तारण में महाराष्ट्र दूसरे तो राजस्थान रहा तीसरे स्थान पर

- जन शिकायतों के निस्तारण के लिए ब्लॉक, तहसील, जनपद और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप का किया गया आयोजन

-उत्तर प्रदेश में सुशासन सप्ताह पर 16,997 वर्कशॉप का किया गया आयोजन, वर्कशॉप आयोजित करने में भी यूपी ने मारी बाजी

- वर्कशॉप आयोजित करने में मध्य प्रदेश दूसरे तो राजस्थान पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहा

लखनऊ, विशेष संवाददाता

योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह-24 के अवसर पर पूरे देश में सबसे अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण कर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। इसके अलावा ब्लॉक और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप के आयोजन में भी पूरे देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे पायदान पर मध्य प्रदेश है। यह उपलब्धि योगी सरकार की प्रशासनिक क्षमता और जनसेवा के प्रति कटिबद्धता को दर्शाती है।

लोक शिकायत निस्तारण में योगी सरकार का कोई सानी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में 19 से 24 दिसंबर के बीच सुशासन सप्ताह मनाया जाता है। सुशासन सप्ताह की वर्ष 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में सबसे अधिक कुल 6,08,617 लोक शिकायतों का निस्तारण कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं महाराष्ट्र ने 2,33,892 लोक शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश में दूसरा जबकि राजस्थान ने 2,13,415 लोक शिकायतों का निस्तारण कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आयोजित की गईं 16 हजार से अधिक वर्कशॉप

वहीं पूरे देश में सुशासन सप्ताह के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोक शिकायतों के निस्तारण के लिए ब्लॉक, तहसील, जनपद और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक 16,997 वर्कशॉप का आयोजन कर देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इन वर्कशॉप का उद्​देश्य लोक शिकायतों को निस्तारण और जनजागरुकता बढ़ाने के साथ प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है। इन कार्यक्रमों ने जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित किया।

वहीं मध्य प्रदेश ने पूरे देश में 13,128 वर्कशॉप का आयोजन कर दूसरा जबकि राजस्थान ने 5,810 वर्कशॉप का आयोजन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें