बंटेंगे तो कटेंगे नारे से केशव ने किया किनारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा हरियाणा से महाराष्ट्र तक फैल गया है। आरएसएस ने इस नारे को समर्थन दिया है। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने इस नारे से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह...
लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे, बंटेंगे तो कटेंगे की गूंज हरियाणा के बाद महाराष्ट्र तक सुनाई दे रही है। योगी लगातार इस नारे को दोहरा रहे हैं। आरएसएस भी इस नारे से सहमति जता चुका है। वहीं मंझवा में चुनावी जनसभा के बाद शनिवार को एक निजी चैनल से बातचीत में केशव ने इस नारे से खुद को अलग कर लिया। केशव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बंटोगे तो कटोगे, वाली बात किस संदर्भ में कही, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बयान पर कोई टिप्पणी करने से भी इंकार किया। वहीं उन्होंने जोड़ा कि जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है कि सबका साथ-सबका विकास और एक हैं तो सेफ हैं, यही हमारा नारा है। इससे पहले भी केशव कह चुके हैं कि बंटोगे तो कटोगे, भाजपा का नारा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।