Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath Praises Satish Mahana and Avnish Awasthi for BrahMos Missile Production in Lucknow

मुख्यमंत्री ने की सतीश महाना और अवनीश अवस्थी की तारीफ़

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई के उत्पादन के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री ने की सतीश महाना और अवनीश अवस्थी की तारीफ़

लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई के उत्पादन के दौरान पूर्व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और यूपीडा के सीईओ रहे वर्तमान सलाहकार अवनीश अवस्थी की भूरि-भूरि सराहना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र में दोबारा सरकार बनने के बाद जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ आए तो वर्ष 2020 में पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन हुआ। तब उन्होंने कहा कि हम लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। डीआरडीओ और ब्राह्मोस मिसाइल से जुड़े अधिकारी आए तो लेकिन उन्होंने कहा कि जमीन के लिए पैसा नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और अपने मौजूदा सलाहकार व तत्कालीन सीईओ यूपीडा अवनीश अवस्थी की खुलकर सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा कि सतीश महाना और अवनीश अवस्थी ने कहा कि हमें फ्री में जमीन देनी चाहिए। रक्षामंत्री का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। यह यूपी के विकास के लिए जरूरी है और सैन्य मैन्यूफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत भी जरूरी है। साथ ही इससे यूपी में तमाम छोटी इकाइयां भी आएंगी और ब्रह्मोस जब पूरी क्षमता से कार्य करना शुरू करेगा तो उसकी जीएसटी से ही इतना पैसा आ जाएगा कि जमीन का पैसा निकल जाएगा। तब मैंने अवनीश अवस्थी से कहा कि जाएगी जमीन देखकर आइये तो इन्होंने एग्रिसिव तौर पर 200 एकड़ जमीन देखने का काम जिला प्रशासन की मदद से अधीग्रहण किया गया। यह देश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि कोरोना काल में भी प्रदेश में आक्सीज़न सप्लाई और आक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर भी अवनीश अवस्थी की जमकर तारीफ हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें