Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath Launches UP-Agri Program and AI Pragya with World Bank President Ajay Banga to Transform Uttar Pradesh

यूपी-एग्रीस और एआई प्रज्ञा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना साकार करेगीः योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा के साथ यूपी-एग्रीस और एआई प्रज्ञा कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश में कृषि उत्पादकता बढ़ाना और 10 लाख युवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
यूपी-एग्रीस और एआई प्रज्ञा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना साकार करेगीः योगी

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और उनकी टीम ने की मुलाकात -उत्तर प्रदेश को ‘उन्नत प्रदेश बनाने की नींव तैयार, वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के साथ सीएम योगी ने दो बड़े कार्यक्रम ‘यूपी एग्रीस व ‘एआई प्रज्ञा का किया शुभारंभ -पूर्वांचल-बुंदेलखंड के 28 जिलों के 319 ब्लॉक को मिलेगा यूपी-एग्रीस कार्यक्रम से विशेष तौर पर फायदा - किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगा यूपी-एग्रीस कार्यक्रम, 2,737 करोड़ का ऋण वर्ल्ड बैंक ने किया स्वीकृत - 6 वर्ष की है परियोजना, 35 वर्ष में ऋण की होगी वापसी, 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा लाभ, 30 प्रतिशत होगी महिलाओं की भागीदारी -‘एआई प्रज्ञा से प्रदेश में 10 लाख लोगों की एआई ट्रेनिंग का फ्रेमवर्क होगा तैयार, एआई तकनीक में दक्ष वर्कफोर्स तैयार करने में मिलेगी मदद लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश को उन्नत प्रदेश बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने ऐतिहासिक पहल करते हुए दो प्रमुख कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

शुक्रवार को विश्व बैंक के सहयोग से उत्तर प्रदेश में यूपी-एग्रीस कार्यक्रम को लागू किया गया। इसके जरिए प्रदेश के पूर्वांचल व बुंदेलखंड क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक आधारित खेती को बढ़ावा मिलेगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी और 10 लाख किसानों को फायदा होगा। वहीं यूपी में 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के लिए जल्द सीएम पोषण मिशन लॉन्च होगा। इसी प्रकार, एक और बड़े प्रोजेक्ट ‘एआई प्रज्ञा का भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हब के तौर पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में 10 लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं में दक्ष बनाया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही कार्यक्रम प्रदेश के ‘वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने का सपना साकार करेंगे। उन्होंने यूपी-एग्रीस प्रोजेक्ट में विश्व बैंक की सहभागिता का आभार जताते हुए कहा कि यूपी-एग्रीस के जरिए प्रदेश के कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में मदद मिलेगी जो किसानों की उन्नति का कारण बनेगा। वर्ल्ड बैंक ने सदैव किया सहयोगः योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा संग मुलाकात के बाद दोनों प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक की तारीफ की और सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि चाहे पर्यावरण संरक्षण हो, प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देना हो या फिर अवस्थापना से जुड़ी परियोजनाओं का संचालन हो, विश्व बैंक हमेशा से महती भूमिका निभाता है। आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यूपी एग्रीस प्रोजेक्ट 3900 करोड़ की परियोजना यूपी एग्रीस योजना में 2737 करोड़ रुपये का ऋण विश्व बैंक द्वारा 6 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध कराया है। यूपी एग्रीस परियोजना के लिए 2737 करोड़ विश्व बैंक लोन देगा जबकि 1166 करोड़ राज्य सरकार का अंश होगा। लोन वापसी की अवधि 35 वर्ष रखी गयी है, जबकि लोन अमाउंट पर 1.23 प्रतिशत का इंट्रेस्ट लिया जाएगा। इस परियोजना से 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा, जिसमें 30 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की होगी। वहीं 10 हजार महिला उत्पादक समूहों को परियोजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 500 किसानों को सर्वोत्तम कृषि तकनीकी जानकारी के लिए विदेशों में भेजा जाएगा। इन जिलों को होगा लाभ परियोजना के अंतर्गत पूर्वी उत्तर प्रदेश के 21 जिले श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज, संतकबीर नगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर, सोनभद्र और संत रविदास नगर तथा बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर और चित्रकूट जैसे जिलों के किसान लाभान्वित होंगे। 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के लिए जल्द लॉन्च होगा सीएम पोषण मिशन मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए नए मिशन को जल्द लॉन्च करने की बात कही। कहा कि सीएम पोषण मिशन के जरिए छह महीने से छह साल तक के बच्चों को शामिल किया गया है। इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपनी भूमिका निभाएंगी। इस प्रकार की योजना इंडोनेशिया में संचालित है, ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक विशिष्ट टीम इंडोनेशिया भेजी जाएगी जो इसका अध्ययन कर प्रदेश में लागू करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगी। ‘एआई प्रज्ञा से 10 लाख लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग ‘एआई प्रज्ञा योजना के तहत 10 लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे रोजगार और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम के जरिए प्रारंभिक चरण में राज्य के 10 लाख युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्स एवं साइबर सिक्योरिटी जैसे उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित करते हुए सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। यह कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, राजस्व और सचिवालय प्रशासन जैसे विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विकास गाथा को लेकर लघु फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा समेत विश्व बैंक की टीम उपस्थित रही जिसमें उपाध्यक्ष आगस्ते तानो कौमे, कंट्री डायरेक्टर (इंडिया) जॉन और मार्क मौजूद रहे। योगी सरकार की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बलदेव सिंह औलख, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें