Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath Criticizes Opposition Claims Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav Guarantee BJP Victory

राहुल-अखिलेश के रहते भाजपा अजेय: योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की उपस्थिति भाजपा की जीत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस भारत और सनातन को बदनाम कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
राहुल-अखिलेश के रहते भाजपा अजेय: योगी

-राहुल गांधी की उपस्थिति देश और अखिलेश यादव की उपस्थिति उत्तर प्रदेश में भाजपा के जीत की गारंटी है -राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन व भारत को बदनाम न कीजिए

-जीवित लोगों को मृत न बताएं

-दुष्प्रचार की सीमा को भी पार की गई

-भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे विपक्षी

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष खास तौर पर सपा व कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप लोग भारत को , सनातन को क्यों बदनाम कर रहे हैं। मुझे अफसोस है कि आप भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे। अब तो लोग भी कहने लगे कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश में और अखिलेश यादव की उपस्थिति उत्तर प्रदेश में भाजपा के जीत की गारंटी है। वैसे नाम का असर होता ही है। पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ की बात शालीनता व मर्यादा से कहिए लेकिन जीवित लोगों को मृतक न बताइए। शासन पर प्रश्न खड़ा कीजिए, लेकिन महाकुम्भ और आस्था पर नहीं। तीर्थयात्रा में आस्था को कैसे कोई रोक सकता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वक्तव्य 'हमारा देश कभी विकसित भारत नहीं बन सकता' को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भावना रखता है। जाति-जाति के बीच में विखंडन की राजनीति का जवाब देश ने हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली में और प्रदेश ने मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मझवा, मिल्कीपुर व कटेहरी के विजय के माध्यम से दिया है। आप करहल जीत जाएं तो आपकी विजय, भाजपा कुंदरकी और कटेहरी जीत रही है तो आप स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं यानी भारत की संवैधानिक व्यवस्था में आपका विश्वास नहीं है। वोट देने वाली जनता-जनार्दन का आप उपहास उड़ा रहे हैं। योगी ने तंज कसा कि आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं।

शिवरात्रि तक ही चलेगा महाकुम्भ, इससे आगे नहीं बढ़ा सकते

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का दोहरा चरित्र देखिए। पहले विरोध करते हैं, फिर कहते हैं कि तिथि आगे बढ़ा दीजिए। यही बात अभी चच्चू (शिवपाल यादव) भी कह रहे थे, लेकिन तिथि हम नहीं तय करते। तारीख शास्त्रीय ज्योतिषीय गणना के अनुरूप ही तय होती है। इससे आगे नहीं बढ़ सकते।

मुख्यमंत्री ने शिवपाल की ली खूब चुटकी

मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि चच्चू (शिवपाल यादव) ने आपने मिल्कीपुर में सहयोग किया। अभी चच्चू शांत हैं, लेकिन समय आने पर अपना रंग दिखाएंगे। 2013 में तो बात अलग थी, इस बार अकेले चले गए चच्चू को छोड़ गए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा कि आप महाकुम्भ में चच्चू को जरूर ले जाइए। चच्चू का धन्यवाद जिन्होंने मिल्कीपुर में सहयोग कर दिया। इसके लिये आपका धन्यवाद। इस पर मुख्यमंत्री के साथ साथ शिवपाल भी हंसने लगे।

हिन्दुस्तान की खबर की चर्चा, जिसे बता रहे थे मृत, वह खुद पहुंच गए

मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्तान अखबार की खबर की हैडिंग पढ़ी, 'भगदड़ में जिसे मृत माना, वह तेरहवीं के दिन घर पहुंचा' । जीरो रोड के वह खूंटी गुरु मौनी अमावस्या के बाद से लापता थे, जिस दिन उनका ब्रह्मभोज था, वह अचानक पहुंच गए। आयोजन निरस्त करना पड़ा। सपा सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने हंसते हुए कहा कि आप जैसे कुछ महापुरुष कैमरा लेकर खड़े होंगे। लोगों से बुलवाएंगे कि सरकार व्यवस्था नहीं कर पाई होगी, लेकिन वे खुद ही प्रकट हुए और बोले होंगे कि इन नमूनों पर विश्वास न कीजिए। यह झूठ के सौदागर हैं, मैं अभी जीवित हूं। समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि महाकुम्भ में मची भगदड़, सरकारी अव्यवस्था, कुप्रबंधन के कारण हजारों लोग लापता हैं। कौन मरा, कौन जिंदा, कुछ पता नहीं चल रहा है। सिर्फ गोरखपुर क्षेत्र के दो मंडलों में ही 35 लोग लापता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपी है, मौनी अमावस्या को 8725, 13 से 15 जनवरी तक 598 व 2 से 4 फरवरी तक 813 श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र के जरिए परिजनों से मिलाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और चीन के अलावा किसी अन्य देश की आबादी इससे अधिक नहीं है। यूरोपीय संघ की कुल आबादी 44.90 करोड़, संयुक्त राज्य अमेरिका की आबादी 34.66 करोड़ है। पाकिस्तान, बांग्लादेश की कुल आबादी को भी जोड़ देंगे, उससे अधिक लोग प्रयागराज महाकुम्भ में आ चुके हैं।

संगम का जल आचमन व डुबकी लगाने योग्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग संगम के जल को प्रदूषित बता रहे हैं। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पूरी टेस्टिंग रिपोर्ट को रखते हुए उन्होंने कहा कि संगम में पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। संगम का पानी न केवल नहाने के लिए, बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है। फेकल कोलीफॉर्म बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सीवेज लीकेज और जानवरों का मल, लेकिन प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा मानकों के अनुसार 2,500 एमपीएन प्रति 100 मिली से कम है। इसका मतलब है कि झूठा अभियान केवल महाकुम्भ को बदनाम करने के लिए है। एजीटी ने भी कहा है कि फेकल अपशिष्ट 2000 एमपीएन प्रति 100 मिली से कम था।

हम चाहते थे कि विधानसभा का एक सत्र महाकुम्भ में हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते थे कि विधानसभा का एक सत्र महाकुम्भ पर हो, वहां सब सदस्य इस पर चर्चा करें। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा कि आप सभी विधायकों को महाकुम्भ के लिए प्रयागराज ले चलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें