कैबिनेट : टार्क सेमीकंडक्टर 28 हजार करोड़ का करेगी निवेश, 11 हजार को रोजगार
लखनऊ। विशेष संवाददाता टॉर्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यमुना एक्सप्रेवे वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
लखनऊ। विशेष संवाददाता टॉर्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यमुना एक्सप्रेवे वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 28440 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कैबिनेट ने सोमवार को आईटी विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने बताया कि सेमीकंडक्टर की इस परियोजना में 1000 लोगों को प्रत्यक्ष व 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कंपनी के इस निवेश पर यूपी सरकार की ओर से उसे 7037.50 करोड़ रुपये की कैपिटल सब्सिडी मिलेगी। अन्य वित्तीय प्रोत्साहन उत्पादन शुरू होने पर मिलेंगे। यूपी सरकार के यह प्रोत्साहन केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन के अतिरिक्त हैं। कंपनी को उत्पादन शुरू करने की तारीख से तीन साल तक लगातार उत्पादन करने के लिए औपचारिक वचन पत्र देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।