रहीमाबाद में जर्जर बिजली के तार बदले गये, ग्रामीण खुश
रहीमाबाद के अनीपुर गांव के पास सात अक्टूबर को हाईटेंशन लाइन से चिपक कर एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद नौ अक्टूबर को फिर तार टूटकर गिर गया था। इससे गांव में हड़कंप मच गया था। इस खबर को आपके अपने...
- अनीपुर गांव में हाईटेंशन लाइन से चिपककर एक किसान की मौत हो गई थी- हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद लेसा हरकत में आया रहीमाबाद। हिन्दुस्तान संवाद रहीमाबाद के अनीपुर गांव के पास सात अक्टूबर को हाईटेंशन लाइन से चिपक कर एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद नौ अक्टूबर को फिर तार टूटकर गिर गया था। इससे गांव में हड़कंप मच गया था। इस खबर को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने 10 अक्टूबर को 'रहीमाबाद में दो जगह टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन' शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद मुख्य अभियंता मधुकर वर्मा के निर्देश पर कर्मचारियों ने सोमवार को अनीपुर गांव से लेकर मां बाराही देवी मंदिर तक सात पोल का जर्जर बिजली का तार बदल दिया। रहीमाबाद इलाके के अनीपुर गांव में करंट से चिपक कर नंहक्के (52) की मौत हो गई थी। नौ अक्टूबर को फिर उसी स्थान पर जर्जर बिजली के तार टूट कर गिर गया था। जिससे खेतों में काम कर रहे किसान जान बचाकर मौके से भाग निकले थे। इस खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से छापा था। जिसके बाद लेसा के बड़े अफसरों की फटकार के बाद अनीपुर गांव के निकट से बाराही देवी मंदिर तक सात पोल के तार बदल दिए गए। जर्जर तारों से कई बार हादसा हो चुका है। जूनियर इंजीनियर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि जर्जर तारों को बदलवा दिया गया है।--------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।