दिन में कुछ देर आंखों को आराम दें लोग
- बलरामपुर अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस पर गोष्ठी हुई लखनऊ, संवाददाता।
- बलरामपुर अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस पर गोष्ठी हुई लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस पर हुई गोष्ठी में निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि दृष्टि हमारी जिंदगी का एक अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सभी को अपनी आंखों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना चाहिए। आंखों की जांच और समय पर इलाज कराने से दृष्टि संबंधी समस्याओं को रोका जा सकता है।
बलरामपुर के एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों में दृष्टि और आंखों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। हमारा लक्ष्य हर व्यक्ति तक सही जानकारी पहुंचाना, उन्हें प्रेरित करना है। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि आंखों की सुरक्षा के लिए हम सभी को कुछ आसान कदम उठाने चाहिए। दिन में कुछ समय आंखों को विश्राम देना, अच्छी पोषण युक्त आहार लेना और सूरज की रोशनी में सुरक्षा के लिए चश्मे का उपयोग करना चाहिए। गोष्ठी में डॉ. डीवी सेठ, नेत्र परीक्षण अधिकारी अमृता प्रीतम, ममता आदि रहे। गोष्ठी के बाद लोगों की नि:शुल्क जांच कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।