सही समय पर टीकाकरण से ही रुकेगा रैबीज
- बलरामपुर अस्पताल में विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ लखनऊ, संवाददाता।
- बलरामपुर अस्पताल में विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने कहा कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन समय पर टीकाकरण और उचित इलाज से इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है। हमें इस दिवस के माध्यम से जनमानस को जागरूक करना चाहिए कि कुत्तों का नियमित टीकाकरण और किसी भी जानवर के काटने पर तुरंत इलाज करवाएं। तभी इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एनबी सिंह और एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि रेबीज से बचाव का एकमात्र तरीका है, जागरूकता और समय पर इलाज। बलरामपुर अस्पताल में रेबीज के इलाज के लिए हर प्रकार की सुविधा है। जागरूकता कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने पोस्टर प्रेजेंटेशन से रेबीज से बचाव के उपायों को बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।