सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए समय प्रबंधन पर ध्यान दें
लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल और हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित की। मुख्य अतिथि प्रो. अरविन्द मोहन ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम...
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल व हैप्पी थिंकिग लैबोरेटरी की ओर से प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताओं का निर्माण विषय पर एक कार्यशाला कराई गई। मुख्य अतिथि और वक्ता कला संकायाध्यक्ष प्रो. अरविन्द मोहन रहे। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने के लिए अधिकतम सूचनाओं की जानकारी रखनी होगी। हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी की निदेशक प्रो. मैत्रेयी प्रियदर्शनी ने छात्रों से कहा कि उन्हें समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की निदेशक डॉ. वैशाली सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी अपनी ताकत के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करें। विभागाध्यक्ष प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन में हमेशा वैसा नहीं होता है जैसा हम अपेक्षा करते हैं या चाहते है। यदि सब कुछ हमारे अनुरूप नहीं हो रहा है तो इससे हमें निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि जहां हमें सम्भावना मिले, वहां पर अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए। डॉ. अरूण कुमार द्विवेदी, डॉ. लाल कृष्ण मिश्रा समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।