तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त होंगे ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर : राजभर
Lucknow News - लखनऊ में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की एक दिवसीय कार्यशाला में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने वित्तीय स्वीकृति की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की। उन्होंने ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति का...
-क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की एक दिवसीय कार्यशाला में की घोषणा -वित्तीय कार्य स्वीकृति की सीमा 10 से बढ़ाकर 15 लाख होगी
लखनऊ, विशेष संवाददाता
प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ब्लॉकों पर तकनीकी सहायता के लिए ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जा चुका है।
वह मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) प्रमुखों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर क्षेत्र स्तर पर योजनाओं के कियान्वयन में आ रही समस्याओं से शासन को अवगत कराएंगे। उन्होंने लखनऊ में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत का राज्य स्तरीय कार्यालय खोले जाने पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुखों की तरफ से नौ सूत्रीय मांगपत्र मंत्री को दिया गया। मंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्र्वक विचार कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वित्तीय कार्य स्वीकृत की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने की घोषणा भी की। साथ ही यह भी कहा कि वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति को प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा ओडीएफ प्लस योजना पर कार्य किया जा रहा है। गांवों में कूड़े के प्रबंधन के लिए सॉलिड एवं लिक्विड मैनेजमेंट की दिशा में काम चल रहा है। कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था गांवों में ही की जा रही है। कूड़े के प्रबंधन से ग्राम पंचायत के आर्थिक स्रोत भी बन रहे हैं। कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव नरेन्द्र भूषण, निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, उपाध्यक्ष यशकांत सिंह, महामंत्री परेश एवं संरक्षक जगमोहन के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।