कामकाज--आज कोटेदार हड़ताल पर, नहीं करेंगे राशन वितरण
लाभांश (कमीशन) बढ़ाए जाने की मांग लखनऊ। निज संवाददाता लाभांश (कमीशन) बढ़ाए...
लाभांश (कमीशन) बढ़ाए जाने की मांग
लखनऊ। निज संवाददाता
लाभांश (कमीशन) बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के 80 हजार कोटेदार सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे। इस कारण सोमवार से शुरू होने वाला नियमित राशन वितरण प्रभावित होगा।
उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि कोटेदार सरकार से लगातार कमीशन बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। अधिकारी आश्वासन देते हैं बजट आने पर कमीशन बढ़ाया जाएगा। लेकिन कमीशन कभी नहीं बढ़ा। परिषद के नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को राशन का वितरण नहीं होगा। परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने लाभांश बढ़ाए जाने की मांग पर विचार नहीं किया तो कोटेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।