करेंट की चपेट में आया शटरिंग मजदूर, ट्रामा में भर्ती
मलिहाबाद। संवाददाता मलिहाबाद कस्बे के चौधराना मोहल्ले में बन रही मार्केट की छत की
मलिहाबाद। संवाददाता मलिहाबाद कस्बे के चौधराना मोहल्ले में बन रही मार्केट की छत की शटरिंग खोलने के दौरान रविवार दोपहर को एक मजदूर 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से ज़ख्मी होकर नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बिजली विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
सिंधरवा गांव निवासी आरिफ शटरिंग कारीगर है। रविवार को वह मलिहाबाद कस्बे के चौधराना मोहल्ले में स्थित फरहान मार्केट की दूसरी मंजिल पर डाली गई छत के छज्जे की शटरिंग खोली जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर सरैया बांगरमऊ, उन्नाव निवासी मजदूर चांद आलम (26) लोहे की राड से शटरिंग निकाल रहा था। उसी दौरान उसकी राड सड़क किनारे से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तारों से टकरा गई, जिससे चांद आलम तार से चिपक गया। कुछ देर बाद वह तारों से छूटकर नीचे आ गिरा। जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। लोगों ने उसे सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया है। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।