Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWorker Falls from Electric Pole in Alambagh Declared Dead at Trauma Center

आलमबाग में बिजली खंभे से गिरा कर्मचारी, मौत

Lucknow News - आलमबाग के चंदरनगर में गुलाब वाटिका में एबीसी बिछाने के दौरान एक कर्मचारी बिजली के पोल से गिर गया। गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 Oct 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on

आलमबाग के चंदरनगर में गुलाब वाटिका में मंगलवार को बिजली के पोल पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) बिछाने के दौरान कर्मचारी खंभे से गिर गया। गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आलमबाग के चंदरनगर उपकेंद्र के अंतर्गत गुलाब वाटिका फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत एबीसी की जगह आर्मर्ड केबल बिछाने का काम चल रहा था। मोहान रोड फतेहगंज निवासी जयपाल ठेकेदार प्रेम के साथ मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे सीढ़ी पर चढ़कर काम कर रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गये। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजनों ने करंट लगने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस थाने पर किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई।

आलमबाग के अधिशासी अभियंता योगेश जायसवाल ने बताया कि एनसीसी कार्यदायी संस्था के द्वारा एबीसी बदलकर आर्मर्ड केबल लगाने का काम किया जा रहा है। लाइन बदलने के दौरान शटडाउन लिया गया था। साथ ही सेफ्टी बेल्ट भी पहन रखा था, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से गिरने से मौत हो गई। वहीं चंदरनगर उपकेंद्र में एक संविदा कर्मी आनंद चतुर्वेदी का ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य के दौरान हाथ में चोट आ गई। इसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें