काम पर गया था भाई, घर में लौटा तो हाल देख उड़ गए होश
Lucknow News - पारा में शनिवार रात मजदूर सुनील सिंह ने शराब के नशे में घर में फांसी लगाकर जान दे दी। काम से लौटे भाई सूरज ने शव पंखे से लटका देखा और पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक सुनील की मौत हो...
पारा में शनिवार रात मजदूर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात काम से लौटे भाई ने शव फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा के मुताबिक दौन्दा खेड़ा निवासी मजदूर सुनील सिंह (38) शनिवार सुबह घर से बाहर गया। कुछ देर बाद शराब के नशे में लौट आया। इसके बाद सुनील का भाई सूरज काम पर चला गया। रात में सूरज काम से लौटकर घर आया तो सुनील पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आनन-फानन में आस-पास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए पर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।