बहराइच कारागार में निरुद्ध विचाराधीन महिला बंदी की मौत

अपहरण में सहयोग करने के मामले में 13 माह से जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन महिला बंदी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। देहात कोतवाली पुलिस ने एक...

हिन्दुस्तान संवाद बहराइच। Mon, 10 Sep 2018 04:59 PM
share Share

अपहरण में सहयोग करने के मामले में 13 माह से जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन महिला बंदी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
देहात कोतवाली पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण मामले में नामजद गजपतिपुर नई बस्ती निवासी 51 वर्षीय शिवकुमारी पत्नी लक्ष्मण को अगस्त 2017 के पहले सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेजा गया था। शिवकुमारी को हार्ट की बीमारी थी। जिला कारागार प्रशासन की ओर से उसे लखनऊ के केजीएमयू में जांच कराई गई थी। उसका वही से इलाज चल रहा था। रविवार की रात 11:30 बजे उसकी हालत बिगड़ने पर जिला कारागार के अस्पताल से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी जिला कारागार अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला हार्ट की बीमारी से पीड़ित थी। केजीएमयू में उसकी जांच कराई गई थी। वहीं से उसकी दवा चल रही थी। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें