टप्पेबाजों ने महिला के जेवर व 15 हजार नगदी उड़ाई
Lucknow News - लखनऊ के चिनहट में ई-रिक्शा सवार महिला के बैग से टप्पेबाज महिलाओं ने जेवर और 15 हजार रुपए चुरा लिए। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

लखनऊ, संवाददाता। चिनहट में टप्पेबाज महिलाओं ने ई-रिक्शा सवार महिला के बैग से जेवर व 15 हजार रुपए नगदी पार कर दी। पीड़िता के पति की तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
गोमतीनगर के विकल्पखंड निवासी विनय कुमार सिंह के मुताबिक पत्नी बीना सिंह शनिवार को चिनहट तिराहे से ई-रिक्शा पर बैठकर शिवम भारत स्कूल की तरफ जा रहीं थी। इस बीच दो अन्य महिलाएं भी ई-रिक्शा पर आकर बैठ गईं। बैठते ही आपस में दोनों किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगी। आगे जाकर वह दोनों महिलाएं शनि मंदिर के पास उतर गईं। बीना ने ई-रिक्शा से उतरकर किराया देने के लिए बैग खोला तो देखा कि वह कटा हुआ था। उसमें रखे जेवर व 15 हजार रुपए गायब थे। चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।