Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊWoman Waves Knife in Viral Video at Hanskheda Police Station

चौकी पर ताला लटकते देख महिला ने चाकू लहरा कर बनाई रील

हंसखेड़ा चौकी पर एक 35 वर्षीय महिला ने चाकू लहराते हुए वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और महिला की पहचान हिमांशी के रूप में हुई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 8 Nov 2024 10:20 PM
share Share

हंसखेड़ा चौकी पर दिन के वक्त ताला लटकते देख एक करीब 35 वर्षीय महिला स्कूटी से पहुंची। हाथ में चाकू लेकर रील बनाई। फिर वीडियो इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को महिला का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई थी। देर शाम रील बनाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा ने बताया कि दोपहर में वीडियो वायरल हुआ, जिसके सामने आने पर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि रील बनाने वाली महिला की पहचान हंसखेड़ा निवासी हिमांशी के तौर पर हुई है। वायरल वीडियो में वह चाकू लहराते हुए दिखाई पड़ी है। सुबह हिमांशी ने ही अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर रील अपलोड की थी, जो वायरल हुई। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के लिए पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे। ऐसे में चौकी पर ताला बंद था। तभी महिला स्कूटी से चौकी के बाहर पहुंची और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक महिला के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही भविष्य में ऐसे वीडियो नहीं बनाने के लिए चेताया गया है।

चौकी के बाद स्कूटी से पहुंची कॉलोनी, वहां भी लहराया चाकू

हंसखेड़ा चौकी पर चाकू लहराते हुए हिमांशी ने वीडियो रिकार्ड किया। फिर वह नीली स्कूटी से हंसखेड़ा कांशीराम कॉलोनी पहुंची। वहां भी बीच सड़क चाकू लहराते हुए एक रील बन कर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें