चौकी पर ताला लटकते देख महिला ने चाकू लहरा कर बनाई रील
हंसखेड़ा चौकी पर एक 35 वर्षीय महिला ने चाकू लहराते हुए वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और महिला की पहचान हिमांशी के रूप में हुई। पुलिस ने...
हंसखेड़ा चौकी पर दिन के वक्त ताला लटकते देख एक करीब 35 वर्षीय महिला स्कूटी से पहुंची। हाथ में चाकू लेकर रील बनाई। फिर वीडियो इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को महिला का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई थी। देर शाम रील बनाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा ने बताया कि दोपहर में वीडियो वायरल हुआ, जिसके सामने आने पर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि रील बनाने वाली महिला की पहचान हंसखेड़ा निवासी हिमांशी के तौर पर हुई है। वायरल वीडियो में वह चाकू लहराते हुए दिखाई पड़ी है। सुबह हिमांशी ने ही अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर रील अपलोड की थी, जो वायरल हुई। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के लिए पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे। ऐसे में चौकी पर ताला बंद था। तभी महिला स्कूटी से चौकी के बाहर पहुंची और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक महिला के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही भविष्य में ऐसे वीडियो नहीं बनाने के लिए चेताया गया है।
चौकी के बाद स्कूटी से पहुंची कॉलोनी, वहां भी लहराया चाकू
हंसखेड़ा चौकी पर चाकू लहराते हुए हिमांशी ने वीडियो रिकार्ड किया। फिर वह नीली स्कूटी से हंसखेड़ा कांशीराम कॉलोनी पहुंची। वहां भी बीच सड़क चाकू लहराते हुए एक रील बन कर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।